सोनभद्र/दुद्धी (राकेश गुप्ता) विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई। इस बीमारी की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है जो मुख्य रूप से वनवासी और जनजातीय समुदाय में पाई जाती है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि सिकल सेल बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है जो रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करती है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष तीन लाख साठ हजार नौ सौ पचास व्यक्तियों का सिकल सेल परीक्षण कराया गया है, जिसमें 23 सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम में सिकल सेल जांच और जागरूकता के लिए कैम्प लगाया गया, जिसमें 560 व्यक्तियों ने भाग लिया। 240 लोगों को सिकल सेल कार्ड वितरित किए गए और 85 लोगों की जांच की गई। कार्यक्रम मे संजीव कुमार गौड़ समाज कल्याण राज्यमंत्री ने सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने और जांच कराने का आह्वान किया। नन्दलाल गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और लोगों को जागरूक करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया और थैलेसिमिया से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क ब्लड वितरित किया गया। कार्यक्रम में सिकल सेल रोग के प्रति काउंसलिंग भी की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को जांच और इलाज के लिए प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धि कमलेश मोहन, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल सिकल सेल डॉ गुलाब शंकर यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Author: Pramod Gupta
Hello