August 30, 2025 8:14 am

दशकों से थमी कनहर नहर के निर्माण में मशीनों की गड़गड़ाहट शुरू

सोनभद्र/ दुद्धी (राकेश गुप्ता) दशकों से लंबित कनहर सिंचाई परियोजना के नहरों का निर्माण शुरू हो गया है।कनहर बांध के बाएं तरफ बघाडू से निकलने वाली मुख्य नहर बाई कनहर नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है निर्माणकार्य में पोकलेन सहित अन्य मशीनों की गड़गड़ाहट होने लगी है। 25 .6 किमी बाई नहर के निर्माण कार्य होने पर करीब 7603 हेक्टेयर सीसीए (दोनों फसलों को मिलाकर 10340 हेक्टेयर असिंचित भूमि में सिंचाई होगी। जिसका सीधा लाभ बघाडू, रन्नू, धनौरा,डुमरडीहा, रजखड़ और बीडर गांव के किसानों को होगा।पूरी परियोजना से करीब 30 फीसदी खेतों की सिंचाई बाई कनहर नहर से ही होना है।वर्तमान समय में बघाडू में 7 किमी नहरों के खुदाई का कार्य युद्ध स्थल पर चल रहा है जिसके लिए करीब आधा दर्जन मशीनों का प्रयोग कर जगह जगह खुदाई की जा रही है।नहरों का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण करने के उद्देश्य से अधिशासी अभियंता सैयद मैनुद्दीन ने नहरों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मार्च 2026 तक बाई कनहर नहर में किसानों के सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।इस बरसात मुख्य बांध में द्वितीय स्टेज की पानी फिलिंग होनी है जिसके लिए पानी का लेवल 260 मीटर प्रस्तावित है।मुख्य बांध स्पिल्वे में इस लेवल पर पानी होने से जल जीवन मिशन योजना को सीधा लाभ मिलेगा।इस दौरान सहायक अभियंता टी एन झा संबंधित अवर अभियंता सहित कार्यदाई संस्था के धीरज शर्मा उपस्थित रहे।

             कई दशक बाद शुरू हुए कार्य

1982 में नहरों के निर्माण कार्यों को लेकर कार्य शुरू किए गए थे लेकिन धनाभाव सहित अन्य कारणों से कार्य शुरू नहीं हो सके 2014 के दौरान पुनः नए सिरे से नहरों के स्ट्रक्चर का कार्य किया गया इस दौरान सायफन एक्वाडक्ट,पुल पुलिया आदि का निर्माण किया गया था। वर्ष 2025  में नहरों के निर्माण के लिए निकले निविदा उपरांत करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुए है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!