दुद्धी/सोनभद्र:बरसात के दिनों में रेलवे के द्वारा बनवाए गए दोहरी करण के दौरान अंडर पास में जलजमाव की शिकायत मिलने पर दुद्धी क्षेत्र के विभिन्न अंडरपास का सहायक मंडल अभियंता रेणुकूट राजेश कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सहायक मंडल अभियंता ने विंढमगंज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 46 ,दुद्धी रेलवे स्टेशन के खजूरी ग्राम स्थित गेट नंबर 60 झारो गेट नंबर 66 का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने खजूरी स्थित अंडर पास में हुए जलजमाव को साफ कराया।बताया कि खजूरी अंडरपास में हुए जल जमाव की निकासी के लिए दो लोगों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।तैनात पेट्रोलमैन का कार्य है कि जल जमाव की स्थिति में नालियों की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित करे।उन्होंने बताया कि खजूरी अंडर पास में जल जमाव की स्थिति अब नहीं होगी।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 132