August 30, 2025 12:10 pm

बघाडू के बंजर जमीन पर बड़े प्रोजेक्ट लगाने की आवश्यकता–सुरेंद्र अग्रहरि

दुद्धी /सोनभद्र:तहसील मुख्यालय दुद्धी से 6 किलोमीटर की दूरी पर अमवार मार्ग पर बघाडू ग्राम पंचायत है जहां पर 10 हजार आबादी वाले 15 वार्ड में 6500 मतदाता है जिसमें गौड़, खरवार, भुइया, तेली,अहीर,कुम्हार और मुस्लिम मतदाता है ।इस ग्राम पंचायत में लगभग 500 बीघा बंजर जमीन है।कुछ जमीन वन विभाग को भी दे दिया गया है लेकिन इतना जमीन होने के बावजूद कोई भी विकास कार्य नहीं हुए है। ऐसे जगहों पर किसी बड़े प्रोजेक्ट लगाने की जरूरत है। यहां तक कि कोई खेल मैदान भी नहीं है और ना ही बाजार लगाने का स्थान जिससे लोगो में आक्रोश है। ग्राम समाज की भूमि पर अन्य लोगों की नजरे गड़ी हुई हैं कि किस तरह से कब्जा कर लिया जाए।आने वाले दिनों मे यदि यही हाल रहा तो ग्राम समाज की भूमि कब्जा हो जाएगा फिर वहां से लोगो को हटाना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाए तो सरकार के साथ साथ दुद्धी तहसील के लोगो के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी ,साथ ही सोलर प्लांट लग जाए तो बिजली की खपत बहुत कम होगी या ना के बराबर होगी और कोई छोटे मोटे प्लांट भी स्थापित हो सकते है क्योंकि बगल में अमवार ग्राम पंचायत है जहां से कनहर नदी बहती है इसी कनहर नदी पर बांध बनाया गया है जो कनहर सिंचाई परियोजना के नाम से जाना जाता है।अगर ऐसा हो जाता हैं तो दुद्धी विकास खण्ड का दक्षिण भाग विकसित हो जाएगा और पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र सोनभद्र में एक अलग स्थान रखेगा ।अग्रहरि ने कहा कि सरकार ऐसे ग्राम पंचायत की जमीन पर कृषि विश्वविद्यालय के साथ साथ सोलर प्लांट भी लगवाए या और भी विकास के कार्य करवाए जिससे लोगो को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो। सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि बघाडू ग्राम पंचायत की बंजर भूमि (ग्राम समाज की भूमि) पर कोई विकास कार्य हो जिससे इस क्षेत्र का भला हो और सरकारी भूमि पर किसी प्रकार से कब्जा ना होने पाए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!