दुद्धी/सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी (नॉट रिचेबल एरिया) के पास आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे बोलेरो और आई ट्वेंटी में अपने सामने जोरदार टक्कर हो गई।बुलेरो पर सवार गुलालझरिया निवासी तीन लोग और आई ट्वेंटी पर हरियाणा के निवासी चार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।दुर्घटनाग्रस्त लोगो को डायल 112 और एम्बुलेंस की मदद से दुद्धी सीएचसी लाया गया जहां उपस्थित डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है।बताया गया कि पेशे से शिक्षक मनोज जायसवाल अपने पिता के आंख का आपरेशन कराने मिशन अस्पताल जा रहे थे वहीं कार सवार राबर्ट्सगंज से दुद्धी कचहरी किसी मामले में आ रहे थे।
घायलों की सूची–
बोलेरो में सवार (UP 64 AJ 9664)
मनोज जायसवाल (45)पुत्र सभापति,
किरण देवी (35)पत्नी मनोज जायसवाल
श्रवण यादव(25) पुत्र किशुन यादव, निवासीगण गुलालझरिया ,दुद्धी
कार में सवार (DL 4C AQ 7565)
परमजीत(28) पुत्र रणजीत
रागिनी(28) पुत्री हरनाम सिंह निवासीगण पलसौली गुड़गांव, हरियाणाविक्की पुत्र रामप्रसाद,हरविंदर पुत्र भागमल निवासीगण धारुवडा रेवाड़ी हरियाणा
सीएचसी से रेफर हुए
मनोज जायसवाल, श्रवण यादव व रागिनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस राहत कार्य में जुटी रही वही जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों का ताता लगा रहा।
