दुद्धी, सोनभद्र। अपराधों का अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्ती तथा शासन के मंशानुरूप जरूरतमंदो को न्याय दिलाना तथा आईजीआरएस शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता होगी। उक्त बातें दुद्धी क्षेत्र के नवागत क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि दुद्धी क्षेत्र के 5 थानों का निरीक्षण कर लिया हूँ तथा सभी थाना प्रभारियों को राजस्व, वन विभाग और पुलिस से समन्वय बनाकर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हुए अपराधों का खुलासा करना मुख्य प्राथमिकता होगी। पिछले महीने धनौरा गाँव में हुए चोरी को लेकर कहा कि पुलिस टीम काम कर रही हैं जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जायेगा। पुलिस को गस्त करने तथा शासन के मंशानुसार थाने पर आने वाले फरियादियो की फरियाद सुनने और उसे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई हैं।
