– विभिन्न संगठनों ने रक्तदान शिविर में बढ़कर लिया हिस्सा
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जनपद में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज स्थित ब्लड बैंक पर विभिन्न संगठनों के द्वारा रक्तदान कर किया गया। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वाले समाजसेवी बुद्धिजीवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए दुर्घटना गंभीर बीमारी की स्थिति में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त मिलता है जिससे उसका जीवन सुरक्षित होता हैl रॉबर्ट्सगंज ब्लड बैंक शिविर पर रक्तदान शिविर में आईडीए,लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा सोन मंच महिला शाखा, पतंजलि योग ट्रस्ट,उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। मिली जानकारी के अनुसार कुल 60 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें 44 लोगों का रक्तदान हुआ।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने कहा कि हमारा संगठन समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद करता रहता है। इस अवसर पर उन्होंने खुद भी रक्तदान किया है। मारवाड़ी युवा सोन मंच महिला शाखा की अनीता थर्ड ने रक्तदान के बाद बताया कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती वह साल में दो से तीन बार जब भी शिविर लगता है तो रक्तदान अवश्य करती हैं।रितु जालान ने कहा रक्तदान से समाज में एकजुटता का भाव बढ़ता है और यह एक सरल लेकिन शक्तिशाली कार्य है जो जीवन बचाने में मदद कर सकता। एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान आवश्यक करना चाहिए। पंकज कनोडिया ने कहा नियमित रक्तदान से खून में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है, जो दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है।
साथ ही रक्तदान से पहले होने वाली स्वास्थ्य जांच से दाता को अपनी सेहत का पता चलता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा की हम सबका यह मैसेज करता है ब्लड डोनेट करें क्योंकि ब्लड का कोई विकल्प नहीं है जब तक ब्लड डोनेट नहीं होगा तब तक उस मरीज की समस्या का समाधान नहीं होगा जिसे ब्लड की आवश्यकता है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर दिनेश ने बताया कि रक्तदान एक साधारण और सुरक्षित प्रक्रिया है जो 30 से 45 मिनट में पूरी हो जाती है। पतंजलि योगपीठ की ममता गुप्ता व रीता गुप्ता ने कहा रक्तदान के बाद शरीर में रक्त की मात्रा जल्दी ही सामान्य हो जाती है और एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।

Author: Pramod Gupta
Hello