– आग लगने से बंद हुआ सीटी स्कैन फिर से हुआ चालू
सोनभद्र। जिला अस्पताल लोढ़ी स्थित सिटी स्कैन विभाग पावर बैक मे बीते मंगलवार को आग लगने से मरीज का सीटी स्कैन होना बंद हो गया था जिसके कारण से सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों में मायूसी रही। दूर से आने वाले मरीज जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी उन्हें वापस लौटना पड़ रहा था। ऐसे मे मरीजों के लिए अब राहत की खबर है कि शुक्रवार की देर शाम सीटी स्कैन पुन प्रारंभ हो गया है। सिटी स्कैन विभाग के इंचार्ज मनोज गुप्ता ने फोन पर बताया कि शुक्रवार की देर शाम से सीटी स्कैन पुन प्रारंभ कर दिया गया है। जिन मरीजों का पहले से नंबर लगा हुआ है वह अपना सीटी स्कैन कर सकते हैं। मनोज गुप्ता ने बताया कि पावर मशीन में शार्ट शर्किट की वजह से आग लगने से काफ़ी नुकसान हुआ था। जिसकी जानकारी तत्काल कंपनी को दे दी गई थी। कंपनी से आए टेक्निशियनों द्वारा तीन दिन के मशक्कत के बाद पावर बॉक्स को ठीक कर लिया गया है। सिटी स्कैन मशीन की जांच कर ली गई है। यह मशीन पुनः काम करने के लिए तैयार है। तेज गर्मी के कारण मशीन गर्म हो गई थी जिसकी वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पावर बॉक्स एवं यूपीएस सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है। बता दे की आग लगने के समय इंचार्ज मनोज गुप्ता की तत्परता एवं धैर्य से स्थिति पर काबू पाया गया था। मरीज के लिए सीटी स्कैन की जरूरत को देखते हुए मेडिकल विभाग की तत्परता से जल्द से जल्द इस परेशानी को दूर किया गया।

Author: Pramod Gupta
Hello