आवागमन रहा बन्द, राख परिवहन में लगी सैकड़ो ट्रकों की लगी लंबी कतार सैकडो श्रमिक बैरंग वापस
बीजपुर(विनोद गुप्त) स्थानीय बाजार सहित शांतिनगर व रायकालोनी में लगभग एक पखवाड़े से बिजली कटौती से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश एकबार फिर भड़क गया और शुक्रवार सुबह सैकडो महिलाओं बच्चों सहित ग्रामीणों ने एक साथ एनटीपीसी आवासीय परिसर के स्वागत
गेट,डोडहर गेट और सिरसोती गेट पर पहुँच कर सुबह 5 बजे से जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । इस दौरान जहां परियोजना में कार्यरत सैकड़ो श्रमिकों की ड्यूटी छूट गई वहीं जाम के कारण बैढन बीजपुर सड़क मार्ग पर राख परिवहन में लगी सैकड़ो ट्रक और हाइवा की लंबी लाइन लग गई।इस दौरान एनटीपीसी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।सूचना पर बभनी एसएचओ कमलेश पाल ने धरना स्थल पर बैठे लोगों को समझाया कि मौके पर एसडीएम और सीओ दुद्धी आ रहे हैं आप लोग एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर उनके सामने समस्या रखें समाधान किया जाएगा।इस आश्वासन पर लगभग 6 घंटे बाद लोगों ने धरना समाप्त कर गेट खोल दिया तब जाकर आवागमन शुरू किया गया।
धरने पे बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली के बगैर पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं वहीं भीषण गर्मी में बच्चे बुजुर्ग बीमार पड़ गए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम निखिल यादव व सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने धरने पर बैठे एक प्रतिनिधि मंडल से एनटीपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में शिवालिक अतिथि गृह में वार्ता किया जिसमे लोगों ने मांग किया कि पूर्व की भांति एनटीपीसी से बिजली सप्लाई कराई जाए । इस दौरान प्रबन्धन और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस मे वार्ता कर साफ शब्दो मे कहा कि वैध कनेक्शन धारकों को ही बिजली दी जाएगी बाकी व्यवसायिक बिजली हेतु यूपीपीसीएल बिजली बितरण निगम से सम्पर्क कर कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृजकिशोर पांडेय,डीजीएम टीएसी मनोज रंजन, बिजली बितरण निगम पिपरी एक्सईएन ए के सिंह सहित एचआर और टीएसी के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पीएसी बल सहित भारी संख्या में जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
