September 1, 2025 3:32 am

ग्यारहवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह का आयोजन शुभारंभ 15 जून को

– अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग रखी गई है। योग के जरिए पूरे विश्व को स्वस्थ बनाने की कामना करते हुए इस वर्ष 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी गई थी। प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ राजेश कुमार यादव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया की इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक किया जायेगा। जनपद में कार्यरत विभिन्न संस्थानों के सदस्यों/प्रशिक्षित योगा ट्रेनर के सहयोग से तहसील,ब्लाक ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग का कार्यक्रम किया जायेगा। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जून को कलेक्ट्रेट परिसर से किया जायेगा। योग सप्ताह के अंतिम दिवस 21 जून को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 21 जून, 2025 को कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत, सामूहिक योगाभ्यास का फोटो भारत सरकार की mygov पर प्रतिदिन अपलोड कर सकते हैं। उन्होने कहा कि योग एक ऐसा साधन है, जिससे हर नागरिक बिना किसी खर्चें के निरोग रह सकता है।

उन्होंने सभी का आहवान किया है कि करो योग, रहों निरोग को अपनाकर बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखा जा सकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग हर इंसान को करना जरूरी है, योग करने वाले लोग न जल्द बीमार होते हैं और ना ही उनके उम्र का पता चलता है, जिससे साबित होता है कि सबसे कम समय में बिना किसी खर्च के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग एक अच्छा माध्यम है। योग सप्ताह कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 15 जून को जनपद स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन,16 जून को स्कूलों एवं महाविद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास, 17 जून को ग्राम पंचायत में योग सत्र का आयोजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण,18 जून को दिव्यांग समाज से वंचित कैदी आदि के लिए जेलों अनाथालयों एवं झुग्गी आदि मे योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। 19 जून को सरकारी एवं कारपोरेट कार्यालय पर सामूहिक योगाभ्यास, 20 जून को महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा पर सामूहिक योग अभ्यास एवं समापन कार्यक्रम होगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!