दुद्धी/सोनभद्र:नाबार्ड वित्त पोषित कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता लेवल वन सोरण सिंह ने निरीक्षण के दूसरे दिन बुधवार को परियोजना के एक्वाडक्ट और टनल के कार्यों का बारी– बारी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में कोल्हिनडुबा /हरनाकक्षार स्थित मलिया नदी पर निर्माणाधीन एक्वाडक्ट के हुए कार्यों को देखा जो वर्तमान मेंरे लवे और हाईवे के दूसरे फेज के क्लिरियन्स के अभाव में विगत कई वर्षों से रुका है साथ ही 2023 से अभी तक 2500 स्क्वायर मीटर जमीन अधिगृहित न होने पर अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि यदि भूमि को सामान्यतः अधिगृहित कराने में असुविधा हो रही है तो धारा 4/6 के तहत वाद दाखिल कर शीघ्र ही भूमि सिंचाई विभाग के नाम करा कर कार्यों को शुरू करे साथ ही निर्देश दिया कि रेलवे से कार्यों के लिए कम से कम 35 वर्ष तक के लिए भूमि अधिगृहित करे उन्होंने तत्काल धनबाद मंडल पत्राचार करने का निर्देश दिया।इस दौरान खंड एक के अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अभियंताओं को परियोजनाहित में टीम वर्क से कार्य करने का निर्देश दिया ,लापरवाही हुई तो भविष्य में कार्यवाही होगी। कुढ़वा स्थित टनल निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वर्तमान में हो रहे कार्यों के बारे में अभियंताओं से जानकारी ली।इस दौरान मुख्य अभियंता नीरज कुमार,अधीक्षण अभियंता एसएन पांडेय अधिशासी अभियंता वीर बहादुर सिंह ,दिलीप कुमार सहायक अभियंता सर्वजीत,गौरव,सत्यवान ,महेश प्रसाद,सोहनलाल वर्मा,सत्यवान प्रसाद, सत्यनारायण राजू आदि उपस्थित रहे।
