September 1, 2025 12:46 am

फाइनल महिला हॉकी मैच में भदोही ने प्रयागराज को 3·1 से शिकस्त दी

दुद्धी/सोनभद्र:मेजर ध्यानचंद हांकी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय महिला हॉकी मैच फाइनल मुकाबला प्रयागराज और भदोही के बीच खेला गया।मैच के फस्ट क्वाटर में दोनों टीमों का स्कोर 0–0 रहा। वहीं मैच के दूसरे क्वाटर में भदोही ने तीन गोल किया जिसमें आंचल सिंह दो गोल और अनु ने एक गोल किया।वहीं प्रयागराज टीम की कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी।मैच के तीसरे क्वाटर में प्रयागराज की टीम ने दो गोल किया जिसमें अनु ने एक गोल और मानसी ने एक गोल कियामैच के अंतिम क्वाटर में प्रयागराज की टीम की खिलाड़ी राची ने एक गोल किया।इस तरह प्रयागराज और भदोही की टीम ने चारों क्वाटर के एक घंटे में 4–4 बराबर गोल होने पर शूट आउट के माध्यम से हार जीत का फैसला हुआ।शूट आउट के दौरान भदोही की टीम ने 3 गोल किया जिसमें प्रतीक्षा, सृष्टि और आंचल ने एक– एक गोल किया वहीं प्रयागराज की टीम की तरफ से अर्शी ने एक गोल किया इस तरह से हॉकी मैच भदोही की टीम मैच जीत गई ।मैच के दौरान बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आंचल एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच रोमा यादव जो गोल कीपर की भूमिका में थी और मैच के दौरान स्टोक में मैच जिताया।बेस्ट स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट सृष्टि यादव मैच के दौरान 5 गोल की।बेस्ट गोल कीपर रोमा यादव और बेस्ट डिफेंडर अर्शी को चुना गया इस दौरान सभी को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष गूंजा देवी  समारोह अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम प्रयागराज की कैप्टन अर्शी ने और विजेता टीम भदोही की कैप्टन रोमा यादव को शील्ड प्रदान किया गया। मैच के दौरान स्कोर की भूमिका अविनाश यादव  फील्ड अंपायर की भूमिका में राष्ट्रीय अंपायर एवं खिलाड़ी प्रांजल मिश्रा एवं आकाशदीप ने निभाई।सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति के अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।इस दौरान आयोजक समिति के सचिव संदीप तिवारी,शिवशंकर गुप्ता,ज्योति तिवारी सीता जायसवाल अभय जायसवाल,बृजेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।मैच का संचालन सुनील जायसवाल एवं जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!