सोनभद्र। विकास खण्ड राबर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत – मारकुण्डी के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव द्वारा गांव के किसानों को साथ लेकर बीते मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें ग्राम प्रधान व किसानों द्वारा रेलवे विभाग पर यह आरोप लगाया गया था कि दौरान चकबन्दी रेलवे विभाग बिना तरमील व पड़ताल जमीनों पर स्थाई निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी सोनभद्र को दिये गये पत्र के निस्तारण के क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत- मारकुण्डी में राजस्व, चकबन्दी एवं रेलवे विभाग के आला अधिकारीगण आये। इस दौरान चकबन्दी विभाग के अधिकारीगण ने रेलवे के अधिकारियों से कहा गया कि हम आपके हस्तलेखीय अभिलेखों को नहीं मानेंगे, क्योंकि इससे गांव के किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है और रेलवे अपनी जमीन के पुख्ता अभिलेख प्रस्तुत करे।
इस पर राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारियों की मध्यस्थता से ग्रामीणों व रेलवे के बीच आम सहमति बनी कि जब तक गांव में चकबन्दी प्रक्रिया के तहत तरमीम व पड़ताल का कार्य पूर्ण नहीं कर लिया जाता, तब तक रेलवे विभाग द्वारा कोई स्थाई निर्माण नहीं किया जायेगा। इस मौके पर राजस्व, चकबन्दी व रेलवे विभाग के साथ-साथ ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव, सन्तताल यादव, सुखनन्दन पाल, विजयी शर्मा, सुखराज, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, भूषन यादव, त्रिलोकी यादव आदि कृषकगण मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello