June 24, 2025 12:25 am

निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोकतन्त्र को सशक्त किया जा सकता है- सीओ अमित कुमार

– पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारो को किया गया सम्मानित।

सोनभद्र /म्योरपुर (संदीप अग्रहरि) हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार रेनुकूट स्थित नगर के एक प्रतिष्ठित होटल पद्मिनी सभागार में पत्रकारिता दायित्वो की कसौटी पर बिषयक गोष्ठी का भब्य आयोजन किया गया। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हुई इस गोष्ठी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ पत्रकारो साहित्यकारो ने कार्यक्रम में पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर पत्रकारिता दिवस को मनाया। पूर्वांचल पत्रकार एरोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार विशिष्ठ अतिथियों तथा वरिष्ठ पत्रकारो को अंग वस्त्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं आई कार्ड प्रदान कर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारो को निष्पक्ष पूर्वक पत्रकारिता करते हुए समाज को सही रास्ते पर ले जाना पत्रकारो की अहम् भूमिका होनी चाहिए क्योंकि पत्रकारो की कलम समाज का आईना होता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस भारत में प्रतिवर्ष 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है आज का यह दिन स्वतन्त्र जनपक्षीय तथा सूचना सम्पन्न समाज की मजबूत बुनियाद में हिन्दी पत्रकारिता तथा पत्रकारो के योगदान को समर्पित है। पत्रकारिता दिवस पर विशिष्ठ अतिथियों पत्रकार दीपक सिंह. विवेक, अखिलेश, विश्वहिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह संगठन के संरक्षक भईया लाल सहित विडला कार्वन के वरिष्ठ अधिकारी मान्जरेकर पाण्डे ने प्रोग्राम में अपने अपने विचार व्यक्त किए। सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुदीन ने कहा कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस इस लिए मनाया जाता है कि वर्ष 1826 में 30 मई के ही दिन हिन्दी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड प्रकाशित हुआ था इसी के चलते 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय ने प्रोग्राम में आये हुए अतिथियों एवं पत्रकारो तथा परियोजनाओ के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए हुए पत्रकारो ने भाग लिया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!