सोनभद्र/दुद्धी (राकेश गुप्ता) घरों में चोरी की घटनाएं अक्सर जाड़ों में होने की सूचनाएं पूर्व में मिला करती थी,लेकिन अब भीषड़ गर्मी में भी हौसला बुलंद चोर सक्रिय है और एक के बाद एक ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को टारगेट कर घटना को अंजाम दे रहे है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब डर का माहौल होने लगा है। ताजा मामला बीती रात्रि कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव की है ,चोरों ने गांव के प्रधान के घर में पीछे से घुस दो कमरों को सामान उड़ेल नगदी सहित आभूषण चोरी कर भागते फिरे और घर में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब ग्राम प्रधान फूलपति देवी की आंख खुली और वे अपने कमरे से बाहर निकल कर देखी कि दूसरे कमरे के दरवाजे की कुंडी खुली है ,कुछ सोच पाती तब तक उनके कदम आगे बढ़े और दरवाजे को खोलते ही भौचक रहा गई।उन्होंने देखा कमरे के अंदर रखा बक्सा जमीन पर है और उसमें रखे जेवरात के बैग बाहर है और सभी कीमती जेवरात खुद के और बहु के गायब है।
यह देख चीख –पुकार शुरू हो गई। घर के सदस्यों के शोर गुल से गांव में चोरी होने की सूचना फैल गई ,शुभचिंतकों की भीड़ लगने लगी इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चंद्र उर्फ सुभाष ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी,सूचना सुन पहले से ही धनौरा चोरी के खुलासे में उलझी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने चोरी हुए समानों के बारे में जानकारी ली और क्राइम सीन को समझा।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिंक टीम बुलाकर जांच कराई। उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को लिखित तहरीर दे कर 60,000 नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।बतादे कि बीते शुक्रवार –शनिवार की रात्रि धनौरा गांव में लाखों की चोरी मामले में कस्बा प्रभारी को निलंबित किया गया था।
