सोनभद्र/डाला (अर्जुन सिंह) बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में आये दिन बढ़ रहे अवैध तरीके से हो रही खनन मनमानी को देखते हुए शिकायत करता निर्भय चौधरी ने आई0जी0आर0एस0 पर तीन खनन पट्टे की शिकायत की है जिसमें मुख्यतः राजेश पुत्र लक्ष्मण, श्री स्टोन, एवं बाला जी के प्रति शिकायत की थी जिसमें चुपके से आई जांच टीम ने खाना पूर्ति कर रिपोर्ट लगाते हुए खानापूर्ति कर दी। वहीं शिकायत कर्ता से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त जबाब को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की जिसके दौरान खनन की पुनः खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी की टीम जांच करने अधोहस्ताक्षरी के मौजूदगी में कई, जिसमें खनन कार्य के साथ- साथ कई कमियां सामने आई। जांच टीम ने शिकायत कर्ता से बताया कि खनन मार्ग असुरक्षित है। और खनन नियमानुसार नही की जा रही है। जांच टीम से पत्रकारों ने सवाल उठाया तो जांच टीम भाग खड़ी हुई। और बताया की हम लोग बयान नही देते। जिससे यह प्रतीत होता है कि सभी अवैध खनन विभागीय मिली भगत में धड़ल्ले से फ़ल फूल रहा है।

Author: Pramod Gupta
Hello