सोनभद्र(राकेश गुप्ता) उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव ने अवगत कराया है कि कनहर सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत कनहर बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित 11 ग्रामों (सुन्दरी, भीसुर, कोरची, सुगवामान, रन्दहटोला, गोहड़ा, बरखोहरा, अमवार, बघाडू, कुदरी, लाम्बी) के विस्थापित परिवार जो वर्तमान में भी डूब क्षेत्र में निवासरत है, को सूचित किया जाता है कि इस वर्षाकाल में कनहर बांध में लेवल 260.212 मी० तक जल भण्डारण किया जाना प्रस्तावित है। सुरक्षा के दृष्टिगत बांध के डूब क्षेत्र के लेवल 265.000 मी० तक डूब क्षेत्र को पूरी तरह से खाली किया जाना अति आवश्यक है। आप सभी विस्थापित परिवारों को सूचित किया जाता है कि लेवल 265.000 मी० तक डूब क्षेत्र में निवास कर रहे सभी परिवार डूब क्षेत्र खाली कर पुनर्वास कालोनी अमवार में अपने आवंटित प्लाटों पर चले जाए, ऐसे विस्थापित परिवार जिनको अभी तक प्लाट का आवंटन नहीं हुआ हो, ऐसे सभी परिवार पुर्नवास कालोनी अमवार में अपना प्लाट प्राप्त करते हुए डूब क्षेत्र खाली करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय अन्यथा कि स्थिति में होने वाले किसी भी नुकसान/हानि के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।
