– जिला सेवायोजन कार्यालय पर हुए रोजगार मेलें में कुल 61 अभ्यर्थियों का चयन
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु जनपद के बाहर ना जाना पड़े इसके लिए ऐसे युवाओं को जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमे निजी क्षेत्र की बिभिन्न कम्पनीयों द्वारा अपने ही जनपद में रोजगार उपलब्ध हो जाता है। ऐसे ही रोजगार मेले का आयोजन बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, राबर्ट्सगंज पर किया गया। जिसमें लगभग 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजित रोजगार मेले मे सीपीपीएल सोनभद्र, नवर्ण भारत प्रा.लि.नोएडा, डीसेट्स फरीदाबाद, शिव शक्ति एग्रीटेक लि.वाराणसी, एसबीआई कार्ड वाराणसी, मीडलैण्ड माइक्रोफीन सोनभद्र, अर्ष इण्टरप्राईजेज सोनभद्र, एडेको इण्डिया प्रा.लि., इण्डियन एसोसिएट सोनभद्र एवं श्रीराम फाईनेन्स सोनभद्र इत्यादि कुल दस कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
इन कम्पनीयों के नियोजकों ने मेले आये प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। युवाओं ने भी उपस्थित कम्पनीयों के बारे में जाना समझा और साक्षात्कार दिया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 61 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी सच्चिदानन्द, मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello