– भाजपा सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहें- सांसद छोटे लाल
– विपक्ष का काम है आरोप लगाना, सत्ता पक्ष का काम है सुचारु रूप से काम करना- एमएलसी विनीत सिंह
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जिला पंचायत की वार्षिक बैठक अध्यक्ष राधिका पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा और सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सदन में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा और संबंधित अधिकारिओं ने सवाल पूछा। सदस्य अनिल यादव ने गावों में बिना बिजली दिए मीटर लगाने की बात कही साथ ही ओबरा डैम के पिछले हिस्से में आवागमन की समस्या को देखते हुए पीपा पुल के निर्माण की मांग रखी। सदस्य मोहन कुशवाहा द्वारा पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के निधन के बाद भी उसके बकाये का भुगतान न करने का और इसके बदले कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया। जिस पर सदन में मौजूद सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल भुगतान करने को कहा। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी राजेश चौधरी ने खनिज परिवहन शुल्क की निर्धारित दर में 15% वृद्धि का प्रस्ताव रखा जिस पर सदस्यों ने आपत्ति जताई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए छोटेलाल खरवार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार में अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने टोल प्लाजा को गलत तरीके से नगर पालिका क्षेत्र में लगाए जाने का आरोप लगाया और कहा कि वन विभाग ने गलत तरीके से सौ मीटर की जमीन टोल प्लाजा के लिए दे दिया इसकी जांच कराई जाए। अवैध खनन एवं परिवहन पर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है।
बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना और सत्ता पक्ष का काम है सुचारु रूप से कार्य करना। सरकार की मंशा के अनुरूप जो भी योजनाएं है उन पर निष्ठापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जनपद में पहले और अब में काफ़ी अंतर है जो भी समस्याएं थी उनका समाधान किया गया। समस्याओं के समाधान के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन किया जाता है जिससे समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रगति का आकलन किया जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello