सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को समय 21.05 बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी व थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 नफर अभियुक्तों पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 28 वर्ष तथा आफताब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम बहुअरा पुरानी बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 22 वर्ष को प्लास्टिक की 2 थैलियों में 500 ग्राम हेरोइन (कीमत रुपये लगभग 50 लाख) 3 अदद मोबाइल फोन व 2000/- रुपये नगद के साथ थाना घोरावल क्षेत्र के करीबराव मोड़ से गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना घोरावल पर
मु0अ0सं0-101/2025 धारा 8/21/27ए NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बतया कि हम दोनों को लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान निवासी बाराबंकी ने हेरोईन दिया। आफताब से पूछने पर बताया कि अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हमारा परिचय हमारे भैया बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर पुत्र नूर मोहम्मद जेल हाजिर होने से पहले करवाये थे और बताये थे कि जब तक हम जेल में रहेंगे तब तक श्याम यादव उर्फ पुष्पराज के साथ जाकर अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हेरोईन लेकर धंधा करते रहना, वही हेरोईन हम लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से लेकर अपने ठिकाने रॉबर्ट्सगंज पर जा रहे थे कि पुलिस द्वारा द्वारा पकड़ लिया गया। पूछने पर यह भी बताया कि हम लोग घर लाकर हेरोईन को छोटे-छोटे पैकटों में भरकर रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ के क्षेत्रों में पीने वाले व फुटकर बेचने वालों को बेचते हैं। पहले यह काम
मोहम्मद उमर उर्फ बबलू करवाते थे जब से वह जेल गए तब से मैं और श्याम यादव उर्फ पुष्पराज से मिलकर करवा रहा हूं, बेचने से जो भी मुनाफा होता है हम लोग आपस में बांट लेते हैं।
अभियुक्त पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-193/2025 धारा 8/21, 27 (ए), 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज।
2. मु0अ0सं0-52/2024 धारा 401 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज।
3. मु0अ0सं0-1039/2024 धारा 8/21, 27 (ए), 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज।
4. मु0अ0सं0-02/2025 धारा 8/21, 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना चोपन।
5. मु0अ0सं0-485/2024 धारा 351 (2), 352 बीएनएस थाना रॉबर्ट्सगंज।
अभियुक्तो के गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा थाना घोरावल निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी टीम उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल हे0का0 सतीश कुमार सिंह, का० प्रेम प्रकाश चौरसिया, का० सत्यम पाण्डेय, का0 अजीत कुमार, का० अजीत यादव एसओजी टीम हे0का0 सर्वजीत यादव, हे0का0 चालक राजीव कुमार, का0 योगेश पटेल, का0 नीतेश कुमार सिंह थाना घोरावल शामिल रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello