September 1, 2025 9:33 am

नोडल अधिकारी ने किया अस्थायी गो संरक्षण केंद्र का निरिक्षण-

– चौपाल लगा कर ग्रामीणों से संचालित योजनाओं व पेयजल की उपलब्धता की ली जानकारी

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) नोडल अधिकारी जय शंकर दूबे, विशेष सचिव वित्त शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जनपद सोनभद्र में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह और अपर जिलाधिकारी रोहित यादव के साथ गो संरक्षण केन्द्र राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। गो संरक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पशुओं को दिए जाने वाले भूसा, हरा चारा, और पशु आहार की उपलब्धता और देने के समय के बारे में जानकारी ली।उन्होंने नियमित रूप से टीकाकरण करने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है कि गो आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को नियमित रूप से गौशाला का निरिक्षण करते रहने का निर्देश दिया।

इसके बाद ग्राम पंचायत अरझट में चौपाल लगा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित हर घर नल से जल योजनान्तर्गत उपलब्ध पानी कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल योजनान्तर्गत उन्हें लगभग एक सप्ताह से निर्धारित समय पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर पर अभी पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है। जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि जिन घरों में अब तक पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने विकास विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर हर घर नल योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिकों के घरों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने बभनी ब्लाक असनहर मोड़ से रम्पा कुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक लगभग 54 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सड़क के निर्माण की गुणवत्ता की जांच किसी अन्य निर्माण एजेंसी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रोहित यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, और उपस्थित थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!