June 22, 2025 1:14 am

प्रधानमंत्री ने मन की बात में की आपरेशन सिंदूर की सराहना

– ग्रामीणों क्षेत्रों की महिलाये ड्रोन दीदी बनकर खेतों में ला रही नई क्रांति-प्रधानमंत्री

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 14 के बूथ संख्या 18 पर मुख्य अतिथि डॉ. धर्मवीर तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष रवि केशरी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना गया। मन की बात अंतर्गत प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता पर चर्चा की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।जिसमें भारतीय सेनाओं ने अपनी सटीकता और पराक्रम का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल एक सैन्य मिशन था, बल्कि यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विज्ञान प्रयोगशालाओं की चर्चा की, जहां के बच्चों में विज्ञान के प्रति जुनून और खेलों में भी उत्कृष्टता दिखाई दे रही है। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के शिक्षा के क्षेत्र में शानदार परिणामों की भी प्रशंसा की, जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका की भी सराहना की, जो अब ड्रोन दीदी बनकर खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में महिलाओं ने ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा किया, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हुआ है और वे ‘स्काई वॉरियर्स’ के नाम से जानी जा रही हैं। बुथ के पूर्व सभासद प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक सेठ, संजय गुप्ता, धीरज, रौनक, वेद, संस्करण, रवि केशरी, रफीक अनुराग, राम आदि कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बातों को सुना।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!