September 1, 2025 9:33 am

परियोजना के सीएसआर मद के तहत स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए लगा आरओ आज तक बंद सरकारी धन का सिर्फ बंदरबांट

सोनभद्र/ जनपद सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत के गजराज नगर में ओबरा तापीय ब परियोजना द्वारा सीएसआर योजना के तहत कांशीराम आवास के पास स्थानीय आस-पास के लोगों व राहगीरों के सुविधा के मद्देनजर रखते हुए लाखों रुपए से आर0ओ प्लांट भवन निर्माण के साथ स्थापना किया गया जिससे कि आस पास के वार्ड के लोग राहगीर जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके परंतु आज तक यह आर0ओ प्लांट संचालित नहीं हो सका इस मामले के बाद से लोगों ने दबे मुंह कहा ओबरा तापीय परियोजना द्वारा केवल सरकारी धन का बंदरबाट

किया जा रहा है जमीनी हकीकत की बात कहे तो आरओ सिर्फ मूर्त रूप में खड़ा है। स्वच्छ पेयजल योजना के तहत लगाया गया लाखों रुपए का आरओ प्लांट लगने के बाद से आज तक बंद हैं कभी संचालित नहीं हुआ। यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैं जिसका ओबरा तापीय परियोजना द्वारा पलिया लगाया जा रहा है।जनता को मीठा पानी पिलाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन लोग आज भी आरओ का पानी नहीं पी पा रहे हैं। लापरवाही व देखरेख के अभाव में आरओ प्लांट बंद पड़ा हैं ऐसे में लोगों को शुद्ध पीने को नहीं मिल रहा है।लोगों को शुद्ध व मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!