– पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ निश्चित कराया जाए- नोडल अधिकारी
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने हेतु नामित नोडल अधिकारी जय शंकर दूबे विशेष सचिव वित्त शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जिलाधिकारी बीएन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण किया और पशुओं को रखने के लिए बाड़े बनाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत टापू में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित हर घर नल से जल योजनान्तर्गत उपलब्ध पानी कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गोशाला में पशुओं की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी ने पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और पशु आहार देने के निर्देश दिए।
निराश्रित महिला पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन को लेकर नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों का समयबद्ध केवाईसी कराते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए नियमित निरीक्षण और समीक्षा की जा रही है। इससे योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार हो सकता है। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello