September 1, 2025 8:04 am

खजुरी रेलवे गेट स्थित अंडर पास में जलजमाव से राहगीर परेशान

दुद्धी/सोनभद्र:दुद्धी -अमवार मार्ग पर खजुरी ठेमा गेट के पास रेलवे द्वारा बनाया गया अंडर पास में बेमौसम हो रहे बरसात से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अमवार सहित दर्जनों गावों के लिए दुद्धी ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालय आने के लिए एक मात्र मार्ग हैं जहाँ हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं लेकिन रेलवे ने गेट नंबर 60 को बन्द कर अंडर पास मार्ग बनाया ताकि लोगों को रेलवे गेट खुलने का इंतजार न करना पड़े लेकिन रेलवे द्वारा आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया अंडर पास अब मुसीबत बन गई हैं, क्योंकि अंडर पास बनने के बाद रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर गड्ढे खोदकर बन्द कर दिया गया हैं और अंडर पास मे कभी कभी इतनी ज्यादा भर जा रही हैं कि साइकिल,दोपहिया वाहनों को पार करने में बहुत दिक्कत हो रही है,पैदल तो जाने से कतरा रहे है।रेलवे द्वारा पानी निकलने के लोहे की जाली लगाई गई है लेकिन वह पानी खींचने में नाकाम साबित हो रहा है।बारिश के दिनों में पिछले वर्ष भी लोगों को काफी दिक्कतें आई थी जिसको लेकर रेलमंत्री तक को पत्रकार के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा गया था लेकिन वर्ष बीत गए गए स्थिति यथास्थिति ही रह गई।ग्रामीण ईश्वर प्रसाद,सुभाष कुमार ,राजेश यादव संजय केशरी भीम सिंह रामबृक्ष आदि ने मांग किया है कि जकड़ ही अंडरपास से पानी निकाला जाए ताकि राहगीरों को यातायात में दिक्कत न हो।

 

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!