दुद्धी/सोनभद्र:बेमौसम बारिश इस बीच आकाशीय बिजली की तड़क इस क्षेत्र के लिए अभिशाप माना जाता है।आकाशीय बिजली गिरने से प्रत्येक वर्ष तहसील क्षेत्र में करीब एक दर्जन मौतें हो जाती है।शासन की ओर से आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व कि सूचना के लिए विभिन्न गांव में उपकरण लगाए गए लेकिन अब वे भी डेड अवस्था में है।बीते दिनों विंढमगंज क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई थी और आज कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में कुदरत के कहर से एक महिला की मौत हो गई।दोपहर में अचानक बदले मौसम के बीच गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता संध्या पटेल (26) पत्नी संजय पटेल चपेट में आ गई।परिजनो ने सीएचसी में भर्ती कराया ,स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 168