सोनभद्र/, नगर पंचायत डाला के धौठा टोला में एसीसी सीमेंट कंपनी के लिए 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का विवाद तूल पकड़ गया है एसीसी सीमेंट कंपनी और विद्युत विभाग के अधिकारी आदिवासी किसानों की जमीन पर बिना मुआवजा टावर लगाना पकड़ा तूल सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। शिकायतों पर कोई कार्रवाई न होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी और विभाग के अधिकारी बिना सूचना और सहमति के जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग और कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पहले जमीन की पैमाइश और मुआवजा तय होगा, फिर ही कोई काम होगा। जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी और प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को भी मामले से अवगत कराया। मंत्री ने वीडियो कॉल पर किसानों से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जबरन कोई लाइन नहीं बिछाई जाएगी। वे 26 मई को स्वयं डाला आकर समस्या का समाधान करेंगे।
ग्रामीणों ने रोजगार न मिलने और मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की भी शिकायत की। मंत्री ने मताधिकार बहाली का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने फैक्ट्री प्रबंधन को स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का निर्देश दिया।
