सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों से ट्रकों को किराये पर चलाने के नाम पर कुल 20 ट्रकों (अनुमानित क़ीमत चार करोड़ रु लगभग) को कबाड़ी को बेचने वाले अभियुक्त अभिषेक यादव को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में उ.नि.संजय सिंह मय हमराह हे.का.अभिमन्यू यादव व हे.का.अवधेश प्रजापति कि टीम ने मुखबीर की सुचना पर सुरेन्द्र प्रजापति पुत्र मुराहू निवासी ग्राम अवई मारकुण्डी (सलखन) थाना चोपन के घर के पास से अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव निवासी वार्ड नं0 4 नरिया मोहल्ला ओरछा थाना ओरछा जिला निवाड़ी म0प्र0 उम्र करीब 28 वर्ष को गुरुवार की रात लगभग 23.30 पर गिरफ्तार किया।
अभियुक्त अभिषेक यादव द्वारा विभिन्न जनपदों में फेसबुक के माध्यम से दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से सम्पर्क स्थापित कर किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेन्ट कराता था तथा कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था तथा दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से भाड़े पर गाड़ी चलवाने को दिलवाते थें तथा मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाता था। रोहन यादव जिला झांसी की 2 गाड़िया, शैलेन्द्र यादव निवासी प्रयागराज की दो गाड़िया, संतोष यादव निवासी सोनभद्र की एक गाड़ी, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी भोगनीपुर जिला कानपुर देहात की 7 गाड़िया, राहुल यादव निवासी सोनभद्र की 04 गाड़िया, राजकुमार पटेल निवासी सीधी की 03 गाड़िया लेकर कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की निवासी टेकानाका नं0 8 सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर को प्रति गाड़ी से 05-05 लाख रूपया में बेच दिया गया । इस तरह से अभियुक्त उपरोक्त व्यापारी बनकर गाड़ी का खरीद फरोख्त करता है जिसके कारण विभिन्न जनपदों में अभियुक्त अभिषेक यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत है। कुल 20 ट्रकों को कबाड़ी को बिक्री कर दिया है। जिसकी कीमत करीब 04 करोड़ रु लगभग बताई जा रही है।

Author: Pramod Gupta
Hello