बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राख बंधे से ओवरलोड़ राख परिवहन बदस्तूर जारी है।एनजीटी नियमों को ताख पर रखकर सैकडो हाइवा डम्फर ट्रक ट्रेलर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रबन्धन द्वारा रोक के बावजूद तथाकथित वाहन संचालक रात दिन ओवरलोड़ राख परिवहन में ब्यस्त हैं।बताया जाता है कि ओवरलोड़ परिवहन के कारण बीजपुर से बकरिहवा तक सड़क मार्ग
