June 24, 2025 12:44 am

लाखों के वाटर कूलर फेल हो गए, निशुल्क प्याऊ से मिलेगा शीतल जल

सोनभद्र। गर्मी जैसे जैसे बढ़ रही है पानी का संकट गहराने लगा। सबसे ज्यादा तकलीफ पीने के पानी को लेकर होती है। राहगीर इस तपती धुप में प्यास लगने पर स्वच्छ, शुद्ध और ठंडे जल के लिए यहां वहां भटकते है। इस गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर में कई स्थानों पर वाटर कूलर लगवाए गए थे।जिन पर सरकार का लाखों रुपए खर्च आया। जिसको लेकर नगर वासियों में ख़ुशी थी। लेकिन कुछ ही समय बाद लोगों का भ्रम दूर हुआ और वाटर कूलर एक-एक कर बंद होने लगे। शिकायत होते पर मरम्मत होती है और फिर बिगड़ जाता है, कही पानी आता तो ठंडा नही। आज स्थिति यह है कि लगभग आधे से ज्यादा वाटर कूलर या तो बंद पड़े हैं या बस किसी तरह चल रहे हैं। इनकी देखरेख करने की बजाय नगर पालिका परिषद इसकी जिम्मेदारी नागरिकों पर ही ठोक देती है। कहीं पानी का लेयर कम होने की बात तो कहीं वाटर कुलर खराब होने की बात या फिर टोटी चोरी होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ दे रही है। आखिर इन वाटर कूलर की रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब नगर पालिका परिषद ने निशुल्क प्याऊ लगवाने का उद्घाटन कर फोटो खिंचवा लिया गया। लगे हाथ कर्मचारियों को इनकी देखरेख और पानी की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दे दिया गया। इससे लोगों में थोड़ी खुशी भी हुई और फिर ध्यान आया कि जो नगर पालिका हमेशा कर्मचारियों की कमी का रोना रोती है वह हर आधे घंटे पर घड़ो में पानी कैसे भरवा पाएगी। अरे साहब यदि वाहवाही ही लूटनी है तो कुछ ऐसा कीजिए की जनता खुद ही आपकी तारीफ करें। इन वाटर कूलर की मरम्मत करवाई जाए इनकी देखभाल के लिए कर्मचारीयों को निर्देशित करें और लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जाए। निशुल्क प्याऊ लगवाया जा रहा है अवश्य ही जनता आपका धन्यवाद देगी लेकिन यदि यह सभी वाटर कूलर ढंग से काम करने लगे तो यही जनता आपकी तारीफ भी करेगी। वरना यह तो सब समझते हैं कि जब आप इन सुरक्षित वाटर कूलर को नहीं संभाल पाए तो इन कच्चे घड़ो को क्या संभालेंगे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!