बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र पर म्योरपुर फीडर के ब्रेकर में गुरुवार देर रात आग लगने से हड़कम्प मच गया।उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह पानी बालू मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया आग लगी में लाखों के नुकसानी की जानकारी बताई जा रही है।इस दौरान म्योरपुर बकरिहवा महुअरिया फीडर की बिजली आपूर्ति बन्द हो गयी।गौरतलब हो कि पिछले मंगलवार से आधी पानी और आकाशीय बिजली के कारण क्षेत्र में तीन दिन से आपूर्ति बदहाल चल रही है भीषण गर्मी और उमस से लोगों की जिंदगी बेपटरी है लगभग एक लाख की आबादी रात को अंधेरे में जीवन ब्यतीत कर रही है।जलकल फीडर से बिजली आपूर्ति में दुर्बयवस्था के कारण घरों में पेयजल की किल्लत शुरू हो गयी है।बिगड़े मौसम की वजह से घरों में जहरीले जीव जंतुओं के घुसने का दौर शुरू हो गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में लोग रोशनी के लाले पड़े हैं तो साँप विच्छू के डर से रात बैठ कर काटी जा रही है।नधिरा उपकेंद्र के अंतर्गत गाँवो और सबस्टेशन पर लगाए गए 30 साल पुराने उपकरण जर्जर अवस्था मे हैं।आयेदिन फाल्ट की समस्या से कर्मी और उपभोक्ता जूझ रहे हैं मानसून नजदीक आ गया है जर्जर उपकरण बदलने के नाम पर चार साल से अधिकारी आश्वासन की घुटी पिला रहे हैं।बिजली वितरण निगम के पास स्टोर में उपकरण का टोटा है अगर यही हाल रहा तो बरसात में बिजली के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ेगी।इस बाबत फीडर इंचार्ज मनोज कुमार जायसवाल ने कहा सम्भवतः शाम तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
