बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही गावँ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर सारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्राने बताया कि ग्राम सभा बीजपुर की एक महिला ने 10 मई को थाने में आकर तहरीर दिया कि रोहित पुत्र राजनारायण निवासी बीजपुर मेरे साथ कई सालों से शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाता रहा जब मैं उससे शादी का दबाव बनाने लगी तो वह मुझे गाली देने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 60,351(3),352बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करने लगी मंगलवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोहित नकटू तिराहे के पास बैढ़न रोड पर बस का इंतजार कर रहा हैं कही भागने की फिराक में है।तत्काल पुलिस मौके पर पहुच कर व घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।गिरफ्तार करने वालो में प्र0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा,उ0नि0 दुनिया सिंह,का0 जितेन्द्र कुमार पासवान,हरिश्चन्द्र शामिल रहे।
