लखनऊ:दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की बैठक में यूपी सरकार ने अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की है. इसमें शिक्षक भर्ती सहित शिक्षा से जुड़े कई सुधार प्रस्ताव शामिल थे. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को हरी झंडी मिल गई है. यह भर्ती सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत की जाएगी, जो राज्य और केंद्र सरकार की साझा योजना है।शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती की योजना तैयार की जा रही है।यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी।जिसमें हर चरण में लगभग 65,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।सरकारी जानकारी के मुताबिक, मार्च 2026 तक तीनों चरणों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।यह कदम यूपी की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगार शिक्षकों को अवसर प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
