June 22, 2025 1:42 am

कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त

– आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्त

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मंगलवार की देर शाम अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की।

उन्होंने आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की गई। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
इस क्रम में समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा थाना,चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सायं पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!