दुद्धी/सोनभद्र: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन दुद्धी विधान सभा के श्री रामलीला मैदान से भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया।यात्रा के दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए इस दरमियान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर कस्बा के मुख्य मार्ग पर भ्रमण किया।कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता सहित इनर व्हील के पदाधिकारी,विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र एवं छात्राएं सहित कई सामाजिक संगठन के लोग देशभक्ति का अनूठा मिशाल पेश करते हुए “भारत माता की जय “के खूब जयघोष लगाए।
इस यात्रा में देशभक्ति का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर घर, गली, चौक और चौराहे पर ‘वंदे मातरम्’ ‘जय हिंद’ और ‘भारतमाता की जय’ के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी।श्री रामलीला मैदान से निकली यात्रा का समापन पावर ट्रैक एजेंसी पर हुई जहां यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान दिया गया।
इस दौरान एसटी /एससी के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार श्रवण सिंह गौड़,रंजना चौधरी, कमलेश मोहन,सुषमा गौड़,सुरेंद्र अग्रहरि,दीपक शाह,मनोज सिंह,डॉ लवकुश प्रजापति,डॉ मिथिलेश प्रेम नारायण,सुमित सोनी ,मोहर लाल, लालकेश कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, राखी जायसवाल,कुसुम लता मीरा सिंह सहित काफी संख्या में बच्चे ,महिलाए और पुरुष उपस्थित रहे।
