June 22, 2025 2:20 am

चोरी की 08 मोबाइल फोन व 4 साइकिल के साथ एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र की पुलिस द्वारा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर वादी सोमेश कुमार शर्मा पुत्र कुबेर नाथ शर्मा निवासी ग्राम गोरडीहा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र की सूचना बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी का दो फोन क्रमशः1.Vivo Y200e जिसका आईएमईआई न0 863967070700915 व 863967070700905 तथा 02.Samsung Galaxy A03 ब्लैक कलर जिसका आईएमईआई न0 355729332627327 व 357806762627320 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 528/2025 धारा 305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीकृत किया गया था विवेचना उ0नि0 दीनानाथ यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में दिनांक 19.05.2025 को उ0नि0 दीनानाथ यादव थाना रावर्ट्सगंज, व उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे प्रभारी चौकी काशीराम आवास थाना रावर्ट्सगंज मय हमराह हे0का0 कन्हैया यादव चौकी काशीराम आवास थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी मोबाइल के साथ अन्य चोरी कि कुल 08 मोबाइल फोन व 04 अदद साइकिल चोरी की अभियुक्त सूरज चौबे पुत्र स्व0 तेजबली चौबे निवासी ग्राम मुठेर थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष के बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!