– जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन समर कैंप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह शिविर 21 मई से 10 जून 2025 तक जनपद के 654 कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और जल निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप समर कैंप के आयोजन के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी गतिविधियाँ छायादार स्थलों पर आयोजित की जाएं ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।
यह समर कैंप तीन सप्ताह की अवधि का होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समझ आधारित, आनंददायी और अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना है, जिससे विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर व्यावहारिक और जीवन कौशल से भी जुड़ सकें। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पूरक पोषण की व्यवस्था की जाएगी, जिसका प्रबंधन मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। यह समर कैंप न केवल छात्रों को नई-नई गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता और कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम और तैयार बन सकेंगे।

Author: Pramod Gupta
Hello