बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर पुनर्वास प्रथम में मंगलवार को घर मे झूला झूलते समय रस्सी गले मे फंस जाने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमूल पुत्र उमेश कुमार 13 वर्ष निवासी पुनर्वास प्रथम मंगलवार की दोपहर बाद लगभग रोज घर के पीछे अमरूद के पेड़ में झूला झूलने जाता था आज भी झूला झूलने गया था। माता पिता घर मे ही दुकान में ब्यस्त थे कि अचानक पिता उमेश किसी काम से पीछे
