May 22, 2025 9:57 am

लंबित आंगनवाड़ी भर्ती शिकायत को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर की जांच

बभनी/सोनभद (नरेश गुप्ता) बभनी ब्लाक के असनहर ग्राम में लंबित मामले में मौके पर उपजिलाधिकारी नायब तहसीलदार दुद्धी एवं लेखपाल ने मौके पर जांच किए। जिसमें मामला का खुलासा हुआ कि आंगनवाड़ी भर्ती में सुनीता पुत्री महेश प्रसाद जिसकी वरीयता प्रथम मिली है उसकी शादी 09/05/2021 को प्रतापपुर छत्तीसगढ़ में हो गई है। अब सुनीता वहीं की निवासिनी है। जिसके एक लड़की 3 साल की और एक बच्चा एक माह पूर्व हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता बबीता गुप्ता पत्नी नरेश कुमार ने मामले को विस्तार देते हुए बताया कि सुनीता की शादी हो गई है बच्चे भी है और नौकरी लेने के चक्कर में असनहर में मायके रह रही है नहीं कोई तलाक शुदा है। अभी कुछ दिन पहले बच्चे का जन्म होना, सालगिरह मनाना पति का ससुराल आना इत्यादि से साफ स्पष्ट है कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। भर्ती उत्तर प्रदेश की है तो छत्तीसगढ़ के लोगों का भर्ती कैसे संभव है। IGRS के तहत निस्तारण में परिवार रजिस्टर से नाम भी काटा जा चुका है। परन्तु लेखपाल ने अपने IGRS में तथ्यों को छुपा कर गलत रिपोर्ट दिया है।देखना होगा कि नायब तहसीलदार व उनकी टीम का क्या रिपोर्ट आता है। इस संबंध में नायब तहसीलदार से वार्ता हुई तो बताए कि मौके पर जांच हो गई है रिपोर्ट निष्पक्ष और पारदर्शी होगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!