September 1, 2025 2:31 am

युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी ने आनन फानन में काटी फंदा, परिजनों में मातम का कहर

बभनी/सोनभद्र (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के चीकूटोला में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 29 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान कपिल देव पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है, वहीं इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।पत्नी ने बिना किसी को बताए फंदा काट दिया गया, मृतक की पत्नी चंद्रावती ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पति ने उसे कमरे में बंद कर खुद फांसी लगा ली। जब दरवाजा खुला तो वह बदहवास हो गई और तुरंत फंदा काट दिया। हैरत की बात यह रही कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी सास-ससुर को सुबह छह बजे दी गई, जब तक काफी देर हो चुकी थी। सुबह बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां फूलमत और पिता भगवान दास दहाड़ मारकर रोने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े चले आए। कुछ ही देर में ग्राम प्रधान गायत्री देवी और उनके पति नंदकुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता भगवान दास की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है और मौत के असल कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव वासियों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पत्नी ने देखा तो तुरंत परिवार को क्यों नहीं बताया? क्या यह मात्र आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरा राज छिपा है? पुलिस का कहना है फिलहाल जांच जारी है, पर यह मामला संदेह के घेरे में है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!