सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात कालू सिंह का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर के लिए हो गया। कालू सिंह के स्थानान्तरण अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर होने पर रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क जनपद सोनभद्र में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें फूलमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क जनपद में आयोजित इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कालू सिंह द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किए गए सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कालू सिंह ने जनपद सोनभद्र में अपने कार्यकाल के दौरान बिताये गये समय को याद करते हुए,सभी के सहयोग की बात करते हुए सबका धन्यवाद किया। ऐसे मौके पर कुछ हसीं ख़ुशी के साथ कुछ भावुक पल भी थे जो यादगार बन गये। सभी ने उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके साथ बिताये समय को याद किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने कालू सिंह को उनके नए पद पर सफलता की शुभकामनाएं दी गईं।

Author: Pramod Gupta
Hello