दुद्धी/ सोनभद्र:शनिवार अपराह्न तेज आँधी – तूफान से दर्जन भर पोल क्षतिग्रस्त हो गए,तूफान इतनी तेज थी कि कई पेड़ विद्युत तारों पर गिर गए जिसके कारण 33 केवीए की लाइट प्रभावित हो गई।तूफान थमने के बाद विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त पोल, तार और इंसुलेटर को सही करने का कार्य किया जा रहा है।दुद्धी फीडर,डुमरडीहा फीडर सहित अमवार फीडर की लाइट की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है।विभागीय सूत्रों की माने तो देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है, अमवार फीडर की 33 केवीए सप्लाई चालू है यदि 11 हजार में फाल्ट नहीं हुई तो शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।उधर क्षेत्र में विद्युत न रहने से आम जनजीवन उमस भरी भीषण गर्मी से परेशान है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 279