विनोद गुप्त (बीजपुर)
सोनभद्र/ बीजपुर- पीपरी से नधिरा तक 33 केवीए ग्रामीण लाइन को आज अलग करने का कार्य युद्धस्तर पर नधिरा सबस्टेशन में किया जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि अभी तक जलजीवन मिशन नमामि गंगे पेयजल परियोजना झीलों प्रोजेक्ट की बिजली 33 केवीए ग्रामीण लाइन नधिरा उपकेंद्र से जोड़ कर चलाया जा रहा था जिसके चलते आयेदिन ओवरलोड़ की समस्या से बिजली आपूर्ति बदहाल चल रही थी। बताया गया कि अब पीपरी से नधिरा उपकेंद्र तक जलजीवन मिशन झीलों प्रोजेक्ट की 33 केवीए ग्रामीण लाइन को गुरुवार से अलग करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है जो सम्भवतः एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। बताया गया कि अब 33 केवीए ग्रामीण लाइन नधिरा से जलजीवन मिशन की 33 केवीए मेन लाइन पीपरी से अलग होने पर लाखों ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को ओवरलोड़ की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और एक दो दिन में सामान्य रोस्टर के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सरकार के मंशानुसार 18 घण्टा की जाएगी।
