June 22, 2025 1:07 am

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से सीजफायर की घोषणा करने से हर भारतीय बेहद निराश है- ज्योति जंग सिंह

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) आम आदमी पार्टी ने बिना कोई लक्ष्य हासिल किए पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर आप ने बढ़ौली स्वर्णजयंती चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से पूछ रहा है कि पाकिस्तान से इतनी आसानी के साथ सीजफायर क्यों किया। प्रधानमंत्री के पास 56 इंच की छाती दिखाने का यह बड़ा मौका था। लेकिन मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दबाव में आकर सीजफायर कर दिया। पाकिस्तान को सबक सिखाने और पीओके वापस लेने का बहुत अच्छा मौका था। लेकिन मोदी ने यह मौका खो दिया। यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चौसरिया ने कहा जब मामला भारत पाकिस्तान का है तो हमें सीजफायर की जानकारी तीसरे देश के प्रमुख से क्यों पता चलता है। आज हर एक भारतीय बहुत निराश है। भारत के पास पीओके वापस लेने का बहुत अच्छा मौका था। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केवल कुशवाहा ने कहा की अमेरिका के दबाव में युद्धविराम घोषित किया गया। इसमें कोई समझौता भी नहीं हुआ। उधर पाकिस्तान युद्ध जीतने का दावा कर रहा है। यह बहुत दुख की बात है।

काशी प्रान्त सदस्य ज्योति जंग सिंह ने कहा की जिस तरह से भारत की संप्रभुता पर राष्ट्रपति ट्रंप ने आघात किया है उससे सीधे-सीधे यह लगता है कि किस तरह से मोदी सरकार आज नाकाम है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष गोविंद चौबे,संरक्षक राजेंद्र मौर्या,विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल,अनवर अली अंसारी,प्रेम नाथ कन्नौजिया,विनोद शर्मा,कमला प्रसाद,लक्ष्मण मौर्या,परदेशी पटेल,शमशान अली,गुलाम रसूल आदि शामिल रहें।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!