रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) पत्रूगंज थाना क्षेत्र के तियरा पीएचसी अस्पताल के पास लगभग 3:00 बजे शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि ऑटो राबर्ट्सगंज से सवारियां लेकर रामगढ़ जा रहा था जैसे ही वह पीएचसी तियरा हॉस्पिटल के पास पहुंचा अचानक असंतुलित होकर पलट गया जिससे अफरा तफरी मच गई। ऑटो में दो छात्राएं भी सवार थी। छात्राएं जिला मुख्यालय से समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज कल्याण मंत्री के हाथों से मिली साइकिल भी लेकर आ रही थी। दोनों छात्राओं की साइकिल टूट गई। हालांकि इस दुर्घटना में एक छात्रा को मामूली चोट आई है वही इस हादसे में शाहपुर निवासी विश्वनाथ 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसनेही और उनकी मां सम्पत देवी 80 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामसनेही की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार पारस 60 वर्ष पुत्र किशुन निवासी सरयी कुमार 40 वर्ष पुत्र छोटू निवासी करवनिया कमलाकांत 60 वर्ष पुत्र कांता निवासी सरयी रामआधार 50 वर्ष पुत्र बुधीराम निवासी शाहपुर कमला 50 वर्ष पुत्र बहादुर निवासी बिजवार थाना रायपुर किरण 8 वर्ष पुत्री कमला निवासी बिजवार मंजू 25 वर्ष पत्नी बाबूलाल निवासी शिवगढ़ घायल हो गए सूचना पर पन्नुगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा भिजवाया जहां डॉक्टरों ने विश्वनाथ और सम्पत देवी को मृत घोषित कर दिया बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है पुलिस ने शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है वही पन्नुगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक आटो नियंत्रित होकर ऑटो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है आठ लोग घायल हैं ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है मौक़े पर शांति व्यवस्था कायम है
