बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) जरहा वनरेंज क्षेत्र के सेवकामोड तिराहे के आगे संचालित अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान जंगल विभाग के जमीन में सुरक्षा खाई के अंदर घर बना कर किराए पर चलवाई जा रही है। बताया जाता है कि कब्जा अभियान के दौरान विभागीय कर्मियों से मिली भगत कर रेणुकोट बीजपुर सड़क के मुख्य मार्ग पर लगभग 30 फिट जंगल खाते की सुरक्षित भूमि पर पिछले साल रातों रात मकान निर्माण कर रिहायसी घर बना लिया गया। सूत्र बताते हैं कि 25 वर्षो के दौरान रेंज में पोस्टिंग पाने वाले रेंजर वन दरोगा डिप्टी रेंजर वन रक्षक जब जब यहाँ आए सब के सब जेब भरने के चक्कर मे जंगल और जंगल की जमीन को कब्जा माफियाओं को खुली छूट देदी गयी जो आज खाली कराने में जिला प्रशासन के लिए शिरदर्द बन गया है। यही कारण है कि जो एक बार यहाँ तैनाती पा लिया तो पहले वह जाना नही चाहता अगर दबाव में गया तो साल दो साल में जुगाड़ के जरिए फिर यही आ जाता है।

Author: Pramod Gupta
Hello