रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन मे अवैध शस्त्र / विस्फोटक / मादक पदार्थ व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 41/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 मे फरार चल रहे अभियुक्त राजकुमार यादव व छविनाथ उर्फ छब्बि अपने अपने घर के पास मौजूद है जल्दी करे तो मौके से पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया द्वारा पुलिस टीम बनाकर घेराबंदी की गयी जिसमें 02 नफर अभियुक्त राजकुमार यादव व छविनाथ उर्फ छब्बि को उनके घर के पास से समय करीब 09.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया, दोनो अभियुक्त गोवंश की तस्करी मे काफी समय से सक्रिय रहे है । इनका लम्बा आपराधिक इतिहास भी है ।
पंजीकृत- मु0अ0सं0- 41/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1- राजकुमार यादव पुत्र विग्गन यादव ग्राम चिचलिक थाना मांची जनपद सोनभद्र हा0मु0 ग्राम करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष ।
2- छविनाथ उर्फ छब्बि पुत्र स्व0 काशी उर्फ मूरहू निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष ।
अभियुक्त छविनाथ उर्फ छब्बि का अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 29/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र
2.मु0अ0सं0 53/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0 33/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना माँची जनपद सोनभद्र ।
4.मु0अ0सं0 56/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना माँची जनपद सोनभद्र ।
5.मु0अ0सं0 62/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
6.मु0अ0सं0 41/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त राजकुमार यादव का अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 33/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना माँची जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0 56/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना माँची जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0 62/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
4.मु0अ0सं0 41/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष. उ0नि0 सुक्खू राम यादव, रामनिवास यादव, सियाराम सिंह,हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव, का0 सन्तोष सरोज, मनीष प्रजापति थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र मौजूद रहे
