विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना विण्ढ़मगंज पर मु0अ0सं0-79/2025 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त आलीम अंसारी पुत्र नमाजुद्दीन अंसारी निवासी लगमा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया
आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0स0 21/24 धारा 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0 79/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्र0नि0 शेषनाथ पाल थाना विण्ढ़मगंज,हे0का0 नन्दकिशोर यादव थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र मौजूद रहे
