September 1, 2025 5:45 am

सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सोनभद्र/ सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार स्थित इंडियन बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बैंक और उसके आसपास चेकिंग की गई। इस दौरान बैंकों में उपस्थित लोगों को समझाया गया कि किसी भी अपरिचित से बैंक विड्रोल ना भरवावें। तथा जब भी 65 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति पैसा निकालने आए अपने साथ परिवार के अन्य सदस्य को लेकर जरूर आएं और किसी अन्य के सामने पैसा ना गिनें बैंको सहित प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए बैंक में लगे सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की गई कसदर तवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बजार इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सर्राफा बाजार व उसके आस-पास संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग और बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म को भी खंगाला आवश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की और आवश्यक हिदायत दी। चेकिंग के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों से रजिस्टर की जांच की पुलिसकर्मियों को सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैंकों में आए हुए व्यक्तियों से सदर क्षेत्राधिकार रणधीर कुमार मिश्रा ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने की बात कही गई

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!