सोनभद्र / डाला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पहले ब्रेकर के पास एकतेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर नीचे दूसरे लेन पर जा गिरा जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल जानकारी मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 1:15 बजे डाला बारी स्थित वैष्णो मंदिर के पास डाला से चोपन की तरफ एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे दो युवक पूराने रेलवे ओवर ब्रिज से कुछ ही दूरी पहले अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर घिसटाते हुए निचे नए रेलवे ओवर ब्रिज वाले सड़क पर जा गिरे जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जिन्हें घटना के बाद मौके पर पहुंचे निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी चोपन भेजा गया। जहां कि चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज़ के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीधे मुंह के बल गिरने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा घायलों में इंद्रजीत (27)पुत्र बालगोविन्द निवासी मिठवा सुकृत को हादसे में ज्यादा चोट आई है।
